क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के तरनतारन जिले के भिखीविंड कस्बे में गुरुवार को हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में काबू कर लिया। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सुबह करीब 9:35 बजे मंदिर वाला बाजार में स्थित चोपड़ा अस्पताल की मेडिकल शॉप और क्लिनिक पर फायरिंग की थी। इसके बाद 11:35 बजे आरोपियों ने सदर पट्टी क्षेत्र के चौकी घड़ियाल के पास सेंट कबीर कॉन्वेंट स्कूल के बाहर भी फायरिंग की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर जैसे ही अस्पताल के बाहर पहुंचे, उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं और मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इस वारदात के पीछे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल का हाथ है। उन्होंने कहा कि प्रभ दासूवाल विदेश में बैठकर युवाओं को गुमराह कर रहा है और फिरौती वसूलने के लिए ऐसी घटनाओं की साजिश रच रहा है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।