क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर सकते हैं। उनका यह दौरा 9 सितंबर को प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का भी दौरा करेंगे। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब आ चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर यहां पहुंचे हैं। चौहान ने बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। गौरतलब है कि पंजाब सरकार लगातार केंद्र से 60 हजार करोड़ रुपये की राहत राशि की मांग कर रही है, ताकि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पुनर्वास और राहत कार्य तेज़ी से किए जा सकें।

Posted inPunjab