क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़ को कुख्यात गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घनशामपुरिया ने बराड़ा पर उसके भाई को फर्जी एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बॉर्डर पार करके पंजाब आएगा और बराड़ा को मारेगा।
डीएसपी बराड़ा इस समय मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं और उनके पास एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) का भी अतिरिक्त प्रभार है। उन्होंने कई बड़े गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। धमकी को देखते हुए पुलिस ने बराड़ की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।