क्राइम खबरनामा, गौरव् नागपाल: नवांशहर के बलाचौर थाना सदर क्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर वरिन्द्र सिंह के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वरिन्द्र ढेर हो गया। DIG सतिन्द्र सिंह ने बताया कि वरिन्द्र तरनतारन का निवासी था और ए-ग्रेड गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया व मनु के इशारे पर पंजाब में हत्या, ड्रग तस्करी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था। उसका नाम हाल ही में नवांशहर ग्रेनेड अटैक और श्री हरगोबिंदपुर के सरपंच जुगराज सिंह की हत्या में सामने आया था। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला कर गैंगस्टर गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है।

Posted inPunjab