क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना के DIG रेंज कार्यालय में तैनात ASI तीर्थ सिंह की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस ने अपना आधिकारिक बयान दिया है। लुधियाना देहात पुलिस के DSP वरिंदर सिंह खोसा ने मीडिया में उठ रहे आत्महत्या के आरोपों को खारिज करते हुए इस घटना को एक ‘दुर्भाग्यपूर्ण हादसा’ बताया है।
DSP खोसा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ASI तीर्थ सिंह सुबह करीब 4 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई जो सीने में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उस वक्त उनके आसपास दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
DSP ने स्पष्ट किया कि अब तक की जांच में आत्महता का कोई सबूत नहीं मिला है और सभी सहकर्मियों के बयान इस घटना को हादसा ही बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस मामले की गहन जांच जारी रखे हुए है और नए तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई करेगी।