क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : मुक्तसर के शहर गिद्दड़बाहा में मलोट रोड पर झोपड़ी बनाकर लंगर सेवा कर रहे एक निहंग सिंह की हत्या का मामला सामने आया है। दो हमलावरों ने बेरहमी से मारपीट करने के बाद निहंग के सिर पर लोहे की रॉड मार कर उसकी हत्या कर दी। गिद्दड़बाहा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबबक कुछ दिनों से निहंग सिंह जसवीर सिंह उर्फ बग्गा मलोट रोड पर मार्कफेड के पास एक शेड बनाकर वहां लंगर लगा कर सेवा कर रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम दो व्यक्ति आए। निहंग सिंह ने उन्हें लंगर छकने को कहा, लेकिन उन्होंने निहंग के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों हमलावरों ने लोहे की रॉड उसके सिर पर दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।