क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर के गवाल मंडी इलाके में स्थित दरगाह के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जानकारी मुताबिक मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह बचपन से ही वहीं रह रहा था।
घटना सुबह 4:00 के करीब की है, जब सेवादार दरगाह में सोया हुआ था। दरगाह का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान हमलावर दरगाह में घुस गए और सेवादार की गोलियां मार कर हत्या कर दी। बलदेव सिंह के परिवार का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई भी दुश्मनी नहीं थी। पुलिस हत्या के कारणो का पता लगाने की कोशिश कर रही है।