अमृतसर में पैरोल पर आए हत्याकांड के दोषी की गोलियां मारकर हत्या — जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा-सबका हाल यही होगा,अपनी बारी का इंतजार करें !

अमृतसर में पैरोल पर आए हत्याकांड के दोषी की गोलियां मारकर हत्या — जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा-सबका हाल यही होगा,अपनी बारी का इंतजार करें !

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर में देर रात करीब 12:15 बजे अज्ञात बाइक सवारों ने दवाइयां वाला बाजार के पास धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की; वह गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी शिवदर्शन सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धर्मा 2012 के एएसआई रविंदर पाल सिंह हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था और 12 सितंबर को 14 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। परिवार ने बताया कि जेल के अन्दर धर्मा का झगड़ा जग्गू भगवानपुरिया गैंग से था और उन्हें पहले भी धमकियाँ मिलती रही हैं; मृतक की पत्नी ने पहले से खतरे की चेतावनी दी होने की बात कही।

घटना की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने एक वायरल पोस्ट के जरिये ली है जिसमें समूह के सदस्यों — हैरी चाट्ठा, केशव शिवाला, अमृत दालम और सिकंदर कनाडा — का नाम लिया गया है और विरोधियों को मृत्यु की चेतावनी दी गई है। हमारे चैनल ने वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की गहनता से तहकीकात कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *