क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल की नई पार्टी का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी का नाम अकाली दल वारिस पंजाब दे रखा गया है। मुक्तसर में माघी काॅन्फ्रेंस के दाैरान इसका एलान किया गया। अमृतपाल खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव लड़कर सांसद बना था। फिलहाल वह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

Posted inPunjab