सरवन सिंह पंधेर सहित 100 से ज्यादा किसान हिरासत में, पटियाला सेंट्रल जेल भेजा, शाम तक खुलेगा शंभू बॉर्डर

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 100 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किसानों में प्रमुख किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ और सुखजीत सिंह हरदो झंडे भी शामिल हैं।

पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर मौजूद 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों में से 100 को हटा दिया गया है, जबकि शेष को आज शाम तक हटाने की योजना है। वहीं, हरियाणा सरकार भी अपनी ओर से बैरिकेडिंग हटा रही है ताकि आवागमन सामान्य हो सके।

जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रालियों और अन्य सामान को पुराने शंभू थाने में रखा जाएगा, जहां किसान अपनी संपत्ति का प्रमाण दिखाकर इसे वापस ले सकेंगे। प्रशासन ने किसानों पर बीएनएसएस की धारा 126 और 170 के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं, सरकार का दावा है कि कई किसान अब आंदोलन खत्म करने को तैयार हैं, जिससे जल्द ही शंभू बॉर्डर पूरी तरह खाली हो जाएगा।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment