क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से एक दिन पहले फिरोजपुर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए बब्बर खालसा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी हरप्रीत सिंह और गुलशन सिंह पाकिस्तान स्थित बीकेआई ऑपरेटिव हरविंदर रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे, जिसे ISI का समर्थन प्राप्त है।
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, 9 एमएम पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सरकारी भवनों और पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर राज्य की शांति भंग करने की फिराक में थे।
यह कार्रवाई राजस्थान से बीकेआई मॉड्यूल के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद हुई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, समय रहते कार्रवाई कर एक बड़े आतंकी हमले को रोका गया।