क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में गुरदासपुर बॉर्डर पर ड्रग तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। कार्रवाई के दौरान चार नशा-तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से करीब 10 किलो हेरोइन, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
गिरफ्तार तस्करों में दो गुरदासपुर और दो अमृतसर जिले के रहने वाले हैं। यह ऑपरेशन गांव थेथरके इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के बाद सीमा पर तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन दोनों एजेंसियों ने 6 दिनों में चौथी बड़ी सफलता हासिल की है।
BSF और पंजाब पुलिस ने कहा कि ड्रग माफिया पर शिकंजा कसने और सीमा पार से हो रही तस्करी को रोकने के लिए उनकी चौकसी और तेज की जाएगी।