क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस और BSF ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सरहद पार से हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 8 पिस्टल (5 .30 कैलिबर और 3 9 मिमी कैलिबर) व मैगजीन बरामद की गई हैं।

DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी अमृतसर और तरनतारन के निवासी हैं, जिनमें लखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह (डांडे, अमृतसर) और आकाशदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह (कसेल, तरनतारन) शामिल हैं। पुलिस ने अमृतसर के घरिंडा थाने में इनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।
सरकार ड्रोन के जरिये हो रही हथियार और नशा तस्करी को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी की खरीद की तैयारी कर रही है, जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि यह तकनीक अक्टूबर तक पंजाब पुलिस के पास होगी। साथ ही, सरकार की नशा विरोधी मुहिम भी तेजी से जारी है।