क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना के एसीपी ईस्ट सुमित सूद का मोबाइल हैक हो गया। हैकर्स ने उनके मोबाइल से करीब 900 लोगों को मैसेज भेज दिए। हालांकि, किसी के साथ कोई फ्रॉड होने की बात सामने नहीं आई है। एसीपी ने बताया कि जब उनका मोबाइल हैक हुआ, वे शहर से बाहर थे। कई लोगों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल हैक होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। लुधियाना लौटने पर एसीपी ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि करीब 400 लोगों ने उनसे फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी। फिलहाल साइबर सेल हैकर्स की तलाश में जुटी है।

Posted inPunjab
