क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना के न्यू करतार नगर इलाके में 7 महीने की बच्ची रहस्यमय हालात में घर से लापता हो गई। यह घटना बीती रात करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। बच्ची दिव्यांशी (रुही) अपनी मां मीत कौर और दो बहनों के साथ बेड पर सो रही थी।
सुबह करीब साढ़े 3 बजे बड़ी बेटी पीहू के रोने की आवाज से मीत की आंख खुली तो उसने देखा कि दिव्यांशी बेड पर नहीं है। तुरंत पूरे परिवार को जगाया गया और बच्ची की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में 3 संदिग्ध लोग बाल्टियां लेकर जाते नजर आए हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है। बच्ची के पिता गुरप्रीत ने बताया कि वह होटल व्यवसायी हैं और घटना के वक्त जीरकपुर में थे।
रात 12 बजे तक पत्नी से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा और लाइट खुली रह गई थी, जिससे किसी के अंदर आने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बच्ची की तलाश जारी है।