क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :नवांशहर में शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के बेहराम इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर सोनू उर्फ काली के बीच मुठभेड़ हुई। जयपुर से गिरफ्तार सोनू ने हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोनू पर नवांशहर और जालंधर में ग्रेनेड धमाकों का आरोप है और वह लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहा था। उसका हैंडलर कनाडा में बैठा जीशान अख्तर है, जिसने मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। जीशान ने बदमाशों को 15 अगस्त के आसपास दिल्ली और ग्वालियर में धमाका करने का टारगेट दिया था। पुलिस ने सोनू समेत 6 आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया था।