क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में किया गया। उनके चाहने वालों और परिवार ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। अंतिम संस्कार के दौरान माहौल भावुक हो गया जब बेटे ने मुखाग्नि देकर पिता को विदाई दी।
इस दौरान फिल्म जगत से गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा बीनू ढिल्लों, कर्मजीत अनमोल और बी.एन. शर्मा समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं। बता दें कि जसविंदर सिंह भल्ला का कल निधन हो गया था। उन्होंने 65 साल की उम्र में चंडीगढ़ के फोटिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। जसविंदर भल्ला के निधन से पंजाबी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई।