अमृतसर देहात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी अमरबीर सिंह उर्फ अमर, निवासी अमृतसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 पिस्तौल, 11 मैगजीन, 91 जिंदा कारतूस (30 बोर) और 20 कारतूस (9 एमएम) बरामद किए हैं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपी हाल ही में कनाडा से लौटा है और पाकिस्तान स्थित तस्करों से संपर्क में था। यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले संगठित तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा करता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए जांच जारी है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।