PUNJAB के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के जंडियाला गुरु क्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग से दहशत फैल गई। गोशाला रोड स्थित कशिश लेडीज सैलून पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें पार्लर संचालिका कशिश के पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना शुक्रवार देर रात की है। फायरिंग के दौरान बदमाश शटर पर कई राउंड फायर कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

