पंजाब में लगातार बारिश और डैमों से पानी छोड़े जाने के चलते पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों के 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। माधोपुर में 2 और गुरदासपुर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पठानकोट में एक ही परिवार के 4 लोग लापता हैं।
फिरोजपुर में 2000 से ज्यादा लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है। सेना, NDRF और पुलिस राहत कार्य में जुटी हैं। अमृतसर के अजनाला में प्रभावित गांवों की संख्या 25 हो गई है।
हिमाचल और जम्मू की बारिश से तलवाड़ा पौंग डैम और रणजीत सागर डैम का जलस्तर बढ़ा है। बीबीएमबी आज दोपहर 2 बजे ब्यास नदी में 1.10 लाख क्यूसिक पानी छोड़ेगी। सभी संबंधित क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी है। रावी नदी पर माधोपुर हेडवर्क्स का गेट टूटने से और पठानकोट-जम्मू हाईवे पर जलभराव से यातायात प्रभावित है।