क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित लाला प्रभदयाल धर्मशाला में घूमने आए महाराष्ट्र के ठाणे निवासी दंपति के बीच दुखद घटना सामने आई। धर्मशाला के कमरे में महिला सरिता सोनकर का शव बेड पर मिला, जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।
धर्मशाला स्टाफ को शक तब हुआ जब रूटीन चेकिंग के दौरान दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। पुलिस को सूचना दी गई और लॉक तोड़ने पर हत्या का खुलासा हुआ।
दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सरिता सोनकर और उसके पति गणेश सोनकर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के बाद गणेश कमरे को बाहर से लॉक कर भाग गया।
धर्मशाला स्टाफ के मुताबिक, दंपति 2 दिसंबर को यहां रुके थे। सोमवार शाम करीब 4 बजे गणेश को बाहर जाते देखा गया था, जब किराए के बारे में पूछने पर उसने कहा था कि शाम को चुका देगा।
पुलिस के अनुसार, पत्नी की हत्या के बाद गणेश सोनकर ने जंडियाला में रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

