पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस सामने से आ रही कार से टकरा गई, जिसके बाद बस बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की।
हादसे के बाद 15 से अधिक घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी। DSP ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की अहमियत को सामने लाता है।