क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, अमृतसर के घरिंडा-भकना मार्ग पर सोमवार को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें निहंग सिंह, उनकी पत्नी और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दर्दनाक दुर्घटना लाहौरी मल्ल गांव के पास उस समय हुई जब कार भकना से घरिंडा की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में आवाज सुनाई दी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और मृतकों के परिजनों की तलाश की जा रही है।