क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, :अमृतसर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक सरकारी अध्यापिका समेत दो महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 9 किलो हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि ये सभी आरोपी विदेश में बैठे हैपी जट्ट नामक तस्कर के संपर्क में थे, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था।
गिरफ्तार आरोपियों में गुरप्रीत, हनी, हरिंदर हिंद, परमजीत पारस, जसबीर कौर और कुलविंदर कौर शामिल हैं। कुलविंदर कौर सरकारी अध्यापिका है। हैपी जट्ट पर पहले से 25 केस दर्ज हैं। पुलिस ने मामले में शिक्षा विभाग से भी बातचीत की बात कही है।