क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: संगरूर के नजदीकी सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में देर रात खाना खाने के बाद करीब 40 बच्चे बीमार हो गए है। बीमारों का इलाज सिविल अस्पताल संगरूर में किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अब बच्चों की हालत में सुधार है। बच्चों की हालत खराब होने के बाद पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा दिए हैं।
भर्ती बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि कई बार खाने को लेकर बच्चों से आई शिकायत के आधार पर प्रबंधकों को बताया गया है, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की,जिस वजह से आज उनके बच्चों के हालात ऐसे हो गए हैं। अभिभावकों ने मामले की जांच कर घटिया सामग्री परोसने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। शिक्षामंत्री ने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है और साथ ही कहा है कि किसी कसूरवार को बक्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा हॉस्टल की कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट कैंसल कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर हॉस्टल में एक मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है ताकि किसी को भी दिक्कत आए तो उसे तुरंत मदद दी जा सके।