क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को घोषणा की कि स्वास्थ्य कार्ड योजना की पंजीकरण प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू की जाएगी। इसकी शुरुआत तरनतारन और बरनाला जिलों से होगी, जहां प्रत्येक जिले में 128 पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य होंगे। पंजीकरण प्रक्रिया 10 से 15 दिन में पूरी कर राज्य भर में योजना लागू की जाएगी।
योजना की मुख्य बातें:
हर परिवार को मिलेगा एक स्वास्थ्य कार्ड
₹10 लाख तक का सालाना केशलैस इलाज
सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में इलाज की सुविधा
बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज
अगर पंजीकरण न हो तो भी आधार या वोटर आईडी से लाभ संभव
जल्द जारी होगी मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही, ‘आम आदमी क्लीनिकों’ की संख्या बढ़ाकर 1,000 की जाएगी और अब इन क्लीनिकों में सभी दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।