क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : होशियारपुर के कस्बा गढ़दीवाला में सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरगोवाल गांव निवासी लक्ष झोक के पोते राजिंदर प्रसाद उम्र 65 वर्ष पुत्र हंसराज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक राजिंदर प्रसाद अपने 6 वर्षीय पोते लक्ष्य के साथ मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गये थे और जैसे ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर मुख्य सड़क पर आये तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दादा-पोता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और राहगीरों की मदद से उन्हें दसूहा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार है। दुर्घटना के बाद घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दादा-पोते दोनों के शवों को सिविल अस्पताल दसूहा के शवगृह में रखवा दिया गया है।
होशियारपुर में सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, तेल भरवाकर वापिस लौट रहे थे बीच रास्ते तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर !
Leave a comment
Leave a comment