मोहाली पुलिस ने विदेश-आधारित गैंगस्टरों गोल्डी ढिल्लों और मंदीप स्पेन के सहयोगी रजत उर्फ राजन (निवासी जन्नसूआ, पटियाला) को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग के शूटरों को हथियार, ठिकाना और मूवमेंट में मदद उपलब्ध कराता था।
यह गिरफ्तारी 12 और 26 नवंबर की कार्रवाई के बाद चल रही जांच का हिस्सा है, जिसमें कुल छह शूटर पकड़े गए थे और 7 पिस्तौल व 70 कारतूस बरामद हुए थे। रजत के खिलाफ पंजाब-हरियाणा में स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के केस पहले से दर्ज हैं और वह 2019 में जेल में गैंग से जुड़ा था।

