पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गैंगस्टरों और बदमाशों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि गोलियां चलाकर चैन से सो जाएगा, तो यह उसकी गलतफहमी है। पुलिस गोली चलाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
लॉ एंड ऑर्डर पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस के समय में पैदा हुए गैंगस्टरों का खामियाजा आज जनता भुगत रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और जिन देशों से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं, उन्हें ध्यान में रखकर पुलिस काम कर रही है। वहीं, कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है और कबड्डी में विवाद पूरी दुनिया में देखे जाते हैं।

