क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बड़ी खबर आ रही है. पंजाबी गीतकार और निर्माता निर्देशक बंटी बैंस को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि यह धमकी मशहूर गैंगस्टर लक्की पटियाल ने दी है। सूत्रों के मुताबिक वह उससे रंगदारी या फिरौती मांग रहा था. बता दें कि बंटी बैंस को पहले भी कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं.

Posted inPunjab