क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के तरनतारन जिले के कैरों गांव में 2 गैंगों के बीती शाम को अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई इस घटना में 19 वर्षीय समरप्रीत सिंह की मौत हो गई, जबकि सौरव सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक रैपर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जस धालीवाल के करीबी बताए जा रहे हैं।

यह वारदात गैंगवॉर का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों का नाम भी सामने आ रहा है। घटना के बाद, गोपी घनशामपुरिया गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि मृतक युवक और उसके साथियों के संबंध में डीएसपी की शह पर पॉडकास्ट करने वाले थे।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया विवादों को गैंगवार से जोड़कर देख रही है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की योजना बनाई है।