पंजाब के अबोहर तहसील कोर्ट में आर्म्स एक्ट केस के आरोपी आकाश उर्फ गोलू पंडित को पेशी पर लाए जाने के दौरान पार्किंग के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जानकारी मुताबिक सफेद कार में आए तीन हमलावरों में से एक ने कुल छह राउंड फायर किए, जिससे गंभीर घायल गोलू की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह वारदात दो गैंगों की दुश्मनी का नतीजा है और टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।

