क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, अमृतसर स्थित सिविल अस्पताल में आज सुबह अचानक आग लग गई। घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू किया गया।
जानकारी मुताबिक आग ब्लड बैंक के अंदर लगे फ्रिज के पास लगी, जिसके बाद तेजी से फैल गई।आग लगने के बाद बच्चों की जान को भी खतरा हो गया था। मुश्किल से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लगभग एक घंटे तक स्थिति को काबू करने की कोशिश की। सभी मंजिलों से सिलेंडर इकट्ठे किए और शीशे तोड़कर आग बुझाई।”
स्टाफ ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली, सभी मुलाजिम तुरंत एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने कहा, “हमारा दिल जानता है कि हमने कैसे शीशे तोड़कर और अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कर्मचारियों के मुताबिक निचले फ्लोर को पूरी तरह से सुरक्षित बचा लिया गया। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।