भाना सिद्धू के परिवार सहित 18 पर FIR दर्ज, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम ख़बरनामा, गौरव नागपाल : भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर का घेराव करने के मकसद से नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में 18 लोगों सहित लक्‍खा सिधाना, भाना सिद्धू के पिता, भाई, बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसमें भाना सिद्धू के पिता बिकर सिंह, भाई आमना सिंह, बहन सुखपाल कौर, बहन किरणपाल कौर, सरबजीत सिंह सरपंच, पंच रणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह खालस्तानी, लक्खा सिधाना, गुरविंदर सिंह, सुखपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरमुख सिंह, जस्सी निहंग, जसवीर इंजीनियर और एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया।

यह केस राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8-बी, पंजाब सार्वजनिक और निजी संपत्ति क्षति रोकथाम अधिनियम 2014 की धारा 4, आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। धारा 283, 186, 353, 279, 427, 307, 148, 149, 117, 268 आदि के तहत थाना धनौला में मामला दर्ज किया गया।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment