क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना के माछीवाड़ा इलाके में गुरुवार देर रात कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। फिल्मी स्टाइल में की गई इस वारदात में बदमाश व्हाइट कलर की कार में आए और ब्रेकर के पास स्पीड कम कर युवक रोशन पर गोली चला दी।
गोली युवक के पैर में लगी, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए घर की ओर भागा। परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

