क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है। पिछले काफी समय से रेशम बीमार चल रही थीं। रेशम करीब 60 साल की थी। उनके निधन की खबर से परिजनों और संगीत जगत की दुनिया में शोक की लहर पैदा हो गयी है।

Posted inPunjab
