क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर के मोहकमपुरा थाना क्षेत्र में देर रात लाइन फ़ूड रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10.30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे, जिनमें से एक ने पानी की बोतल मांगने के बहाने रेस्टोरेंट में घुसकर आशुतोष पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। तीन गोलियां लगने से गंभीर घायल आशुतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस वारदात के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में वारदात के पीछे गैंगस्टर गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

Famous food restaurant owner shot dead in Amritsar,
Posted inPunjab