क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के मोहाली के खरड़ इलाके में आज पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना तब हुई जब पुलिस टीम ने दो बदमाशों की बाइक रोकने का प्रयास किया। माना जा रहा है कि ये दोनों बंबीहा गैंग के शूटर हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस के रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है। उसके साथी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
इन बदमाशों पर बीते हफ्ते चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर फिरौती के लिए फायरिंग करने का आरोप है। घटना की जांच के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

