क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर में शनिवार को पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकी करणदीप सिंह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पहले चार आतंकियों को हथियारों व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर जब पुलिस करणदीप को पकड़ने गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली उसकी टांग पर लगी।
गिरफ्तार आरोपियों में करणदीप के अलावा गुरसेवक, अमृतपाल, अर्शदीप और एक नाबालिग शामिल हैं, जो सभी तरनतारन के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि ये आतंकी विदेश में बैठे सत्ता और लखबीर लंडा के नेटवर्क से जुड़े हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि करणदीप सिंह पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और वह टारगेट किलिंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।