क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: मंगलवार दोपहर मोहाली के डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर पुलिस और लॉरेंस गैंग के शूटरों के बीच हुई मुठभेड़ में चार शूटरों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो शूटर गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की थी। भागने की कोशिश कर रहे शूटरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

