क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने शुक्रवार सुबह लुधियाना के जगराओं में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नशा तस्कर सन्नी सिंह के ठिकाने पर दबिश दी। गांव गोरसिया में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों ओर से गोलियां चलीं।
फायरिंग के दौरान सन्नी का साथी देविंदर सिंह गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सन्नी सिंह और उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षेत्र को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ANTF अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई नशा माफिया के खिलाफ पंजाब सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। सन्नी सिंह और उसके साथियों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी और अवैध हथियार शामिल हैं। इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।
फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।