क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर के गेट हकीमां इलाके की दाना मंडी में पुलिस और एक नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी बिक्रमजीत सिंह, निवासी भकना, को घायल अवस्था में पकड़ लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने इलाके में नाका लगाया था, तभी बाइक पर सवार तस्कर पहुंचा और रोकने पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ।
बिक्रमजीत सिंह पहले भी कई मामलों में वांटेड है। कुछ महीने पहले उसने घरिंडा के गांव नेष्टा में भी पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई थी। उस केस में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर इस घटना पर जल्द विस्तृत जानकारी देंगे।