क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के फाजिल्का में 22 अप्रैल को कोर्ट परिसर के पास साहिल प्रीत की हत्या के मामले में शामिल दो युवकों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी। दोनों की टांग में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि साहिल प्रीत 25 सितंबर 2022 के केस की सुनवाई के बाद कोर्ट से लौट रहा था, जब शिवपुरी चौक के पास उसकी कार को टक्कर मारकर हमलावरों ने गोलियां चला दीं। सिर में गोली लगने से साहिल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल जोसन (निवासी चक चुकर) और सुखपाल सिंह उर्फ पालू (निवासी मोना रोड, अरनी वाला) के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी संजय वर्मा हत्याकांड में भी शामिल रहे हैं। मामले की जांच जारी है।