अमृतसर में आज सुबह 4.30 बजे कंपनी गार्डन के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें फायरिंग के दौरान आरोपी को गोली लग गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। जिसे इलाज के लिए गुरु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है, जो स्नैचिंग व फिरौती मांगने के मामलों में वांटेड था।