क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के मोहाली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सनेटा में सी.आई.ए. और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। पता चला है कि पुलिस की प्रिंस और करमजीत नाम के बदमाशों से मुठभेड़ हुई है।
डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि मोहाली पुलिस को गोलीबारी में शामिल 2 कुख्यात अपराधी प्रिंस और करमजीत को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. ठभेड़ के दौरान प्रिंस को दो गोलियां लगी है तो वहीं करमजीत को एक गोली लगी है. इन बदमाशों पर फिरौती और लूट के कई मामले दर्ज है.
पुलिस को प्रिंस के बारे में इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की तो प्रिंस नाका तोड़कर भागने लगा. इस दौरान जब पुलिस ने आरोपी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से पुलिस की गाड़ी का आगे का कांच टूट गया. इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें प्रिंस को दो और कर्मजीत को एक गोली लगी जिसके दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.