क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विदेश में बैठे तस्करों से जुड़े ड्रग सप्लाई मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल मैगजीन सहित 5 जिंदा कारतूस और 3.90 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक के आधार पर नेटवर्क को ट्रैक कर पुख्ता सूचना पर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में इस मॉड्यूल के तार विदेश में बैठे हैंडलर लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लाखा से जुड़े पाए गए हैं, जबकि केंद्रीय जेल में बंद उसका सहयोगी दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों की भूमिका भी सामने आई है।
मामले में थाना एसएसओसी अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और नशा तस्करी के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

