क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल Punjab News : पंजाब के खन्ना में नेशनल हाइवे पर आगजनी की खबर सामने आयी है। यहां डीजल के चलते टैंकर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें 100 मीटर दूर तक फैली हुई दिखाई दे रहीं थी।आग को देख लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक लीं।
दरअसल, यहां लुधियाना-दिल्ली नेशनल हाईवे पर खन्ना से गुजरने वाले फ्लाईओवर बस स्टैंड के सामने पुल पर तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें दूर तक फैल गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुट गई ।
बताया जा रहा है कि तेल से भरे टंकर का अचानक हादसा होने के बाद पलट गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग के गुब्बारे दूर तक नजर आए। इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है