क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज एसएचओ से लेकर उच्च अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने संगठित अपराध, नशीले पदार्थ की तस्करी और आतंक के खिलाफ किए कामों की समीक्षा की। साथ ही अपराधियों से कैसे निपटना है, इसको लेकर रणनीति तैयार की है।
इस मौके उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि उन्हें रोजाना सुबह 11 बजे से एक तक अपने कार्यालय में बैठना है। साथ ही लोगों की दिक्कतों को पहल के आधार पर निपटाना है। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े।