क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही पंजाब में DGP Gaurav Yadav ने सख्त आदेश जारी करते हुए सभी पुलिस कमिश्नर और SSPs को अपने-अपने क्षेत्र में रात के नाके लगाने के आदेश दिए है। यह भी आदेश दिए है कि गणतंत्र दिवस से पहले सभी पुलिस कमिश्नर और SSPs खुद अपने क्षेत्रों में पुलिस नाकों की चैकिंग करें।
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न जिलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है जिसे देखकर देश विरोधी ताकतें और असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं।
जिसे देखते हुए पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान से लगी सीमा पर विशेष नाकाबंदी शुरू की जाएगी और कुछ सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी।