पंजाब: फाजिल्का के शिरोमणि भगत नामदेव गुरुद्वारा साहिब में आज प्रधानगी को लेकर विवाद हो गया, जिससे दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान तलवारों से हमला किया गया, जिसमें करीब तीन लोग घायल हो गए।
घटना के दौरान गुरुद्वारा साहिब पहुंचे रंजीत सिंह जसल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग प्रधानगी और अन्य पदों को लेकर विवाद खड़ा कर रहे थे। वहीं, सतनाम सिंह ने बताया कि वह समागम की तारीख बदलवाने फाजिल्का आए थे, लेकिन इस दौरान विवाद हो गया।
वहीं दूसरे पक्ष के सतपाल सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में दो साल पहले प्रधान नियुक्त किया गया था और अब कुल चार साल बीत चुके हैं, लेकिन चुनाव नहीं करवाया जा रहा, जिसको लेकर उनकी ओर से चुनाव की मांग की जा रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सरवन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।